Friday, 13 October 2017

ऐ क्या हो गया है मुझे



ऐ क्या हो गया है मुझे,
Books में रहने लगा हु।



पता नही कब आ गई Exam,
और में पढ़ते ही जा रहा हु।




क्या पुछ्छाने वाला हे उसका कुछ पता नही,
समज में कुछ आता नही पर अब तो में पढ़ते जा रहा हु।




Criticism की बात मत करना ए मेरे दोस्त,
'Hamlet' समज में आता नही और Approaches पढ़ने चला हु।

समज में नही आता मुझे क्या करू और क्या न करू,



बस इतना ही पता हे बस Passing Marks लेने है,
और अब तो में बस पढ़ते ही जा रहा हु।








1 comment:

River and tide

Andy Goldsworthy makes sense-luscious sculptures entirely out of things he finds in nature — stones, twigs, leaves, plant stalks, cl...