Sunday 29 July 2018

तुम पे मरने लगे





हुआ आज कुछ ऐसा सब कुछ देखने लगे,
दिल तोहरा देख कर दिल से मुस्कारने लगे,
मिल कर न जाने हम मन ही मन प्यार कर बेठे,
तुम्हारा तो पता नही पर हम दिल से चाहने लगे।

पहेली मुलाक़ात न जाने क्या रंग लाएगी,
जो भी लाएगी पर हम तुम पर मरते है,

प्यार से रूठा हुआ सा था मेरा दिल, 
बहुत ही नाजुक हो गया था मेरा दिल।
किसी को चाहने की हिमत नही थी
फिर भी तुमसे मिलकर फिर से जी उठे हम।

कुदरत का करिश्मातो देखो यारो,
जिस से रहता था बहुत ही दूर,
आज वही मेरी उदासी का कारण बने,
दिल तो चाहता है छोड़ दू सारी माया जहां से।

शायद तुम्हे लगता है में मर जाऊँगा,
तुम्हे लगता है में नही जी सकुगा,
प्यार किया है दुनिया नही छोड़ी है,
बदलेगी जरूर मेरी जिंदगी में शायद,
बस थोड़ी जीने की वजा और मेरी सिद्धि,

मेहुल आज दिल खोल रहा है तुम सब के साथ,
मत उड़ाएगा मजाक उसके साथ, 
दिलकी बाते कलम करे वही सही,
मेहुल ना कर सके तुम्हारे पास,
दिल है तो जरूर समज में आ जायेगी,
वरना काले अक्षर सर्फ काले बादल कह लाएगी।


मेहुल डोडिया
29 July 2018
©mehul_dodiya

Wednesday 11 July 2018

Rain.. O... Rain





(Poem 1)



Rain..... O.... Rain...

Who are you ? You know !
A lot of hopes and love of all
Nimble surrounding the sky,
Peacock dancing & Frog sounding.

The wind forces the Nimble to shower,
The Zeus order to the teem,
Mizzle wafts the soil and drink by Jacobin,
The mizzle atmosphere makes heaven.

Rain... O... Rain. You are not Normal,
You are the gem-stone for the peasant,
But the Anemoi twitches the Rain.
Still the earth has appetitled and tree wants water.

Zephryus Rides on the lightning Clouds
And they went out with greenery on the earth.

(the task of Scope Classes, Dept. Of Eng. MKBU)




River and tide

Andy Goldsworthy makes sense-luscious sculptures entirely out of things he finds in nature — stones, twigs, leaves, plant stalks, cl...